प्रदीप शर्मा, बिहार, पश्चिम बंगाल
जल्द ही बदल सकता है सीमांचल का स्वरूप। बिहार राज्य के 4 जिला किशनगंज, अररिया ,पूर्णिया एवं कटिहार पश्चिम बंगाल के 7 जिले कुछबिहार ,जलपाईगुड़ी ,दार्जिलिंग, अलीपुर, दक्षिण दिनाजपुर ,उत्तर दिनाजपुर एवं मालदा जिले को राष्ट्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांग्लादेश नेपाल एवं भूटान के सरहद से जुड़े होने एवं गत कई वर्षों से चिकन नेक पर चीन के साथ साथ राष्ट्रीय विरोधी तत्व की गिद्ध दृष्टि एवं डोकलाम के माध्यम से चिकन नेक को काटकर असम ,मेघालय ,त्रिपुरा ,मिजोरम, सिक्किम ,अरुणाचल को हिंदुस्तान के नक्शे से काटने की चीन की नाकाम साजिश एवं दिनों दिन बढ़ते घुसपैठियों की संख्या और बिहार में बदले नए राजनीतिक समीकरण के मद्दे नजर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का सीमांचल दौरा बहुत कुछ संकेत दे रहे हैं ।
संभावना है कि इन इलाकों को मिलाकर भारत सरकार शीघ्र ही एक नए केंद्र शासित प्रदेश सीमांचल प्रदेश की घोषणा शक्ति है।