11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में ठाकुरगंज के अभिज्ञान भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
शनिवार को मध्य प्रदेश के एबीवी सीडीएस ग्वालियर में दो दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में ठाकुरगंज के अभिज्ञान भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राज्य सहित किशनगंज जिला व ठाकुरगंज नगर का नाम रोशन किया। अभिज्ञान भारद्वाज ने सॉफ्टबॉल थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर ठाकुरगंज को गौरवान्वित किया।
इस संबंध में अभिज्ञान भारद्वाज के माता नीना दास ने बताया कि अभिज्ञान बचपन से ही खेलकूद के क्षेत्र में मन लगा रहता है। उन्होंने दिव्यांगता को कभी अपने सामने आने नहीं दिया। उनकी खेलकूद के प्रति झुकाव को देखते हुए उसे तीन वर्ष पूर्व रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल विशेष विद्यालय, मुजफ्फरपुर में नामांकन कराया गया। विद्यालय के देखरेख में उन्होंने एक वर्ष पूर्व राज्य स्तर पर तीसरा स्थान और आज राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर ठाकुरगंज का नाम गौरवान्वित किया।
इस संबंध में रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल विशेष विद्यालय, मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने बताया कि अभिज्ञान भारद्वाज अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर के उक्त प्रतिस्पर्धा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि उक्त प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि अभिज्ञान भारद्वाज के माता नीना दास ने भी टीम के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की प्राचार्य उषा कुमारी ने वीडियो कॉल के माध्यम से खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए महत्ती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप अभिज्ञान भारद्वाज की कड़ी मेहनत और उनके अंदर छिपी अपार क्षमताओं को दर्शाती है।
यह प्रदर्शन न केवल अभिज्ञान की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह अन्य बच्चों और खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस सफलता से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है और उनकी भविष्य की संभावनाओं को नई उड़ान मिली है।
वहीं अभिज्ञान भारद्वाज की इस सफलता पर सम्पूर्ण जिलावासियों में हर्ष ब्यापक है ।