पश्चिम बंगाल निवासी दो चोरी के आरोपी को, पुलिस ने बकरी के साथ किया गिरफ्तार
प्रदीप शर्मा : किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ठाकुरगंज थाना पुलिस ने रोजाना वाहन जाँच कर क्रम में बिना नम्बर की एक बाइक को रोका जिसमे दो युवक सवार थे, पुलिस द्वारा सघन जाँच के बाद यह पता चला की दोनों युवक चोरी के आरोपी है जिसके पास एक बकरी भी पाया गया, साथ ही बिना नम्बर की बाइक जिसके पुलिस ने जप्त कर लिया, पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रेजीत दास व ज्योतिन्द दास दोनों युवक पश्चिम बंगाल के सोनापुर, चोपड़ा के रहने वाले है जो चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न सुसंगत धाराएं लगा कर कांड सं. 170/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए किशनगंज जेल भेज दिया |