Advertisements
Advertisements

दो बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-मरने के बाद कर्ज नहीं लौटाना पड़ेगा…

इंदौर. इंदौर में मंगलवार शाम बाणगंगा थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां एक ही घर में एक दम्पति और उनके दो मासूम बच्चों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. यह शव अमित यादव,उनकी पत्नी टीना यादव उनके बच्चे याना और दिव्यांश के थे. अमित टेलीकॉम कम्पनी में काम करते थे. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. उसमें लोन न चुका पाने से परेशान होने का जिक्र है.

आशंका है कि अमित ने अपने दो बच्चों सहित पत्नी को जहरीला पदार्थ देकर पहले मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया. मंगलवार दोपहर जब फोन पर बात नहीं हुई तो परिवार को अनहोनी की आशंका हुई. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो चारों के शव पड़े मिले.

कर्ज से परेशान था
मूल रूप से सागर के रहने वाले अमित यादव ने अपने पूरे परिवार सहित खुद को खत्म कर लिया. बताया जा रहा है कि अमित ने कर्ज से परेशान होकर ऐसा घातक कदम उठाया. उसने कुछ समय पहले इन्स्टेंट लोन लिया था, उसे वह चुका नहीं पा रहा था. संभवत उस पर चक्रवर्ती ब्याज बढ़ता जा रहा था. बैंक से भी रिकवरी के लिए निरंतर फोन आ रहे थे. सम्भवतः उसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की. उससे पहले परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश और बाढ़ से सिहर उठा मध्य प्रदेश, तस्वीरों में देखिए ताजा हालात

3 शव जमीन पर एक फंदे पर
मंगलवार दोपहर अमित यादव के परिवार के सदस्य लगातार उसे फोन कर रहे थे. जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने अमित के घर के समीप रहने वाले उसकी ससुराल के सदस्यों को सूचना दी. बाणगंगा थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो जमीन पर टीना,उसकी तीन साल की बच्ची याना और डेढ़ साल के बच्चे दिव्यांश के शव पड़े थे. अमित का शव फंदे पर लटका था. लेकिन अमित के हाथ पीछे की तरफ बंधे थे. इसलिए पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है.

नजदीक था टीना का मायका
अमित यादव सागर का रहने वाला था. टेलीकॉम कम्पनी के टावर के लिए इलेक्ट्रिक समेत अन्य देखरेख का काम करता था. वह बाणगंगा के भागीरथपुरा इलाके में केदारनाथ योगी के मकान में किराये से रहता था. हालांकि उसके घर से कुछ ही दूरी पर टीना का मायका था. टीना अमित और उसका परिवार अक्सर टीना के घर में ही रहते थे. वह अधिकतम सोने के लिए ही किराये के घर में आते थे.

शाही सवारी में शामिल हुआ था परिवार
जानकारी है कि सोमवार को उज्जैन में निकलने वाली शाही सवारी में टीना अपने अन्य परिवार और रिश्तेदारों के साथ शामिल होने गई थी. रात लगभग 11 बजे सभी वापस इंदौर लौटे थे. उस वक़्त मोहल्ले के लोगों ने इन्हे अंतिम बार देखा था. रात में सभी किराए के घर में चले गए थे और मंगलवार शाम उनके शव बाहर निकले.

सुसाइड नोट में लिखा….
पुलिस ने मौके सुसाइड नोट जब्त कर लिया है. सुसाइड नोट में अपने ऊपर कर्ज होने का हवाला दिया. उसने लिखा कि वह कर्जा नहीं चुका पा रहा है. साथ ही अपने भाई को सम्बोधित करते हुए लिखा कि उसने कहीं सुना है कि मरने के बाद यह लोन जमा नहीं करना पड़ता इसलिए अब कोई किश्त जमा नहीं करना.बाणगंगा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि मोबाइल जब्त कर उसकी साल डिटेल और रिकार्डिंग आदि की तफ्तीश की जाएगी. यदि लोन को लेकर किसी भी तरह के धमकाने के सबूत पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Indore crime, Madhya pradesh latest news

Source link