Advertisements
Advertisements

कार्तिक पूर्णिमा के दिन रास महोत्सव प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा की गई

प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज :
ठाकुरगंज में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर प्रखंड में आयोजित होने वाला रास महोत्सव प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा व सत्यनारायण कथा के साथ धूमधाम से आरंभ की गई । स्थानीय पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ राधा कृष्ण की प्रतिमा को रास पर स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई। विधि बिधान से सत्यनारायण कथा के बाद बंगाल से आए, कीर्तन मंडली द्वारा अष्टयाम संकीर्तन भी शुरू कि गई । हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे के उच्चार से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया । रास पर स्थापित राधा कृष्ण को रास पर ही घुमाया गया। क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के झाला व गलगलिया थाना क्षेत्र के गलगलिया-गच्छ में आयोजित 48 घंटे के अष्टयाम संकीर्तन को सुनने के लिए प्रखंड के अलावे बंगाल के देवीगंज, खोरीबाड़ी, बतासी व नेपाल के भद्रपुर, कचना,पाठामारी आदि स्थानों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। झाला गांव में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक नंद कुमार झा ने बताया कि इस स्थान पर सौ वर्षों से भी अधिक समय से राधा कृष्ण की प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ साथ रास महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसके अलावे हनुमान जी, माता चानेश्वरी के साथ उनकी चार बहने व रखवाली करने वाली बूढ़ी माता की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहां पहुंचते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। 48 घंटे तक अष्टयाम के बाद रास लीला का आयोजन रविवार को किया जाएगा। उसके बाद हवन पूर्णाहुति के साथ यह महोत्सव सम्पन्न होगा। वही कार्यक्रम के सफल संचालन में मिथिलेश, भगवान, मयंक, आयुष, पीयूष, यशराज आदि महती भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं।