Advertisements
Advertisements

Thakurganj न. पं. वार्ड 8 व 10 पहुंची जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम,,,,,

बिहार स्पॉन्सरशिप योजना योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा 4000₹/माह

Sponsorship Yojana 2024 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ


आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए नीतीश केबिनेट की सरकार ने Sponsorship Yojana 2024 की शुरुआत की हैं जिसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो गरीबी रेखा के निचले पायदान पर हैं या जिसके माता पिता में से कोई एक भी गंभीर जानलेवा बीमारी से ग्रसित हैं या फिर दोनों में से कोई एक की मृत्यु हो गई है, उन्हें बिहार स्पॉन्सरशिप योजना योजना के तहत प्रत्येक माह 4000 रु. दिए जायेंगे,
जिसके तहत सुचना मिलने पर दिन शुक्रवार को किशनगंज जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 5 ऐसे घरों में गई जो आर्थिक रूप से कमजोर व जिनके घर में कोई इनकम करने वाला नहीं था कुछ ऐसे भी घर थे जिसमे बच्चों के माता व पिता दोनों की मृत्यु हो गई और अब तक उन्हें सरकारी सहायक नहीं मिल सकी, ताजुब की बात तो यह है की नगर पंचायत कार्यालय के पास वार्ड 8 में ही पांच ऐसे बच्चे मिले जिनके सीर से 4 वर्ष पूर्व पिता का साया ही उठ गया फिर भी अब तक कोई पूछने वाला तक नहीं आया | जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने सभी बच्चों से मिल कर उन्हें हर संभव मदद की बात कही, टीम में मनोज कुमार सिंह, परियोजना समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज, अब्दुल कयूम, चाइल्ड हेल्पलाइन
कुन्दन कुमार, केस वर्कर के साथ – साथ वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, मनोज चौधरी, शशि कोसी रोक्का, प्रदीप शर्मा, अंजलि मंडल व अन्य मौजूद थे |