Advertisements
Advertisements

नगर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए कराई गई टेंडर


विशेष खबर : ठाकुरगंज नगर पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा टेंडर कराई गई जो 01-09-2024 से लागु कर दी गई जिसके बाद P.V.S फेसलिटी मनेजमेंट नामक एक निजी कंपनी ने ठाकुरगंज नगर में सफाई के कार्य प्रारम्भ कर दिया, ज्ञात हो की नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 09-07-2024 कों अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रित की गई थी जिसकी ई-टेंडरिंग संख्या -01/2024-25 हैं ठाकुरगंज नगर पंचायत स्वच्छता पदाधिकारी रितिक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दिन रविवार कों अग्रीमेंट की गई यह जिसके बाद P.V.S फेसलिटी मनेजमेंट द्वारा सफाई के कार्य किए जा रहे, जो इस वर्ष पिछले वर्ष के मुताबिक 10% राशि बढ़ाई गई हैं यह कंपनी सुबह-शाम सफाई का कार्य करेगी, उन्होंने राशि का जिक्र करते होते बताया की करीब 13 लाख 95 हजार की राशि प्रत्येक माह दी जाएगी, पुरे मामले में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने भी बताया की टेंडर हो चुकी हैं,  तो वही कंपनी के प्रभरी निरिक्षक दिलीप सिंह ने बताया 1 सितम्बर टेंडर प्राप्त हुई, जिसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था में मै,  और हमारे कर्मी लग गए, ( नोट : dastaktoday न्यूज़ इस दाबे की पुस्टि नहीं करता )

रितिक कुमार, स्वच्छता  पदाधिकारी