Advertisements
Advertisements

वार्ड 7 स्थित मदरसा भवन की बदलेंगी तस्वीर, मिलेगा भवन dastaktoday पर चली थी खबर

वर्ष 1965 में बनाई गई थी यह मदरसा, अब जान हथेली पर रख बच्चे ले रहे तालीम जिसके बाद स्थानीय लोगो की शिकायत मिलने पर जिसकी खबरे 31 जुलाई कों Dastaktoday news पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई

फेसबुक पर

जिसके आलोक में महज 7 दिनों के भीतर प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज ने प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी कों निर्देशित करते हुए जाँच करने कों कहा जिसके बाद मामले की गंभीरता कों देखते हुए प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी अद्वितीय राय वार्ड 7 स्थित मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन पहुँचे , इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह भी मौजूद थे इस दौरान मुख्यपार्षद ने भी कहा नगर पंचायत वार्ड 7 स्थित मदरसा संख्या 528 की हालत जर्ज़र हैं , जान हथेली पर रख बच्चे लेते है तालीम जिसका जल्द  नए सिरे से निर्माण जरुरी हैं तो वही अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने हर संभव मदद के आश्वासन दिए | इस दौरान सिकंदर पटेल, मयंक सांडिल्य, खालिक अंसारी, मो. सईद ( शिक्षक ) अख्तर अंसारी, मनोज चौधरी, सम्भु राय, मुख़्तार, मो. वाहिद, मो. मकसूद, मो. कैसर भी मौजूद थे |

कब मिला था मदरसा कों राशि 👇

जिसके बाद वर्ष 2009 में तत्कालीन विधायक गोपाल अग्रवाल के द्वारा सौंदर्यकरण के लिए राशि हुई थी खर्च, जिसके बाद से अब तक जर्जर अवस्था में बड़े दुर्घटना का कों दे रहा दावत