प्रदीप शर्मा, किशनगंज :-
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड 01 की रहने वाली 99 वर्ष की बुजुर्ग महिला जयमाला देवी वर्ष 1957 से प्रत्येक मतदान में खुद या पोते, नातियों के सहारे पहुँचती हैं मतदान केंद्र, चुनाव आयोग द्वारा मुहैया कराई गई सुविधा तो नहीं ले पाती हैं पर आज भी मतदान करने की इच्छा जाता रही | ठाकुरगंज ब्लॉक् रोड नगर पंचायत वार्ड 01 निवासी जयमाला देवी के पुत्र गोवर्धन शर्मा जो की पेशे से बढ़ई हैं जो बताते हैं की उनकी माँ आज़ादी से पहले अंग्रेजो की गुलामी भी देखि हैं, आज़ादी से पहले ही माँ की शादी हो चुकी थी, माँ देश आज़ाद होने की जश्न में भी सामिल हुई हैं, वोट तो देती हैं पर सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा जिससे माँ काफ़ी नाराज़ भी हैं पर मतदान के प्रत्येक पर्व में पोते या नाती कों पकड़ कर खुद चल कर मतदान करने पहुंच जाती हैं,
अच्छा होता अगर बैलेट पेपर के 12 डी घर तक पहुंच पाता तो माँ कों इतनी दूर जाना नहीं परता,