Advertisements
Advertisements

आगलगी :- आग लगने से 07 से 10 घर जल कर खाख, मोटर वाहन सहित मवेसी आग में झूलसे

स्पेशल : आगलगी :- आग लगने से 0 से 10 घर जल कर खाख, मोटर वाहन सहित मवेसी आग में झूलसे




किशनगंज जिले के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के कनकपुर पंचायत के वार्ड-06 में रात के वक्त अचानक आग लग जाने से कई घर जलकर राख हो गया। इस घटना में कई घरों का सारा समान जलकर राख हो गया।

गृहस्वामी परवीन बेगम व सकीना आदि ने आपदा राहत से आर्थिक मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे । गृहस्वामी का कहना है कि ठण्ड में अन्य दिनों की तरह विगत शनिवार की देर रात को भी घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। उसी दौरान रात्रि को अचानक उसके घर में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि सामन सहित मवेसी भी आग में झुलस गए, बाद में आसपास के लोग, वार्ड सदस्य के अनुसार उक्त घटना कि जानकारी तुरंत मौक़े पर से अंचल अधिकारी ठाकुरगंज कों देने कि काफ़ी कोसिस कि गई पर उनका दूरभाष बंद होने के कारण सम्पर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद स्थानीय SSB के मदद व ग्रामीणों कि मदद से आग पर काबू पाया गया, फिर प्रसाशन कि गाड़ी आई, तब ताक आग बुझ चुकी थी,

घटना के 08 घंटे बीत जाने के बाद अंचल अधिकारी ठाकुरगंज व प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज मौक़े पर पहुचे जिन्हे ग्रामीणों के बिरोध का सामना करना पड़ा, उक्त मामले में मिडिया ने जब प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी से सवाल करने कि कोसिस कि तो उन्होंने बिना कुछ बताये वहाने में बैठ कर चलेगा गए,
गृह स्वामी परवीन बेगम ने बताया कि करीब 07 से 10 कच्चा फुस का घर, कई क्विंटल धान, चौकी-कुर्सी – पलंग , मोटर वाहन, मवेसी, मुर्गी, पैसा, बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गया। घर में बंधी बकरी व मुर्गी भी झुलस गया। प्रखंड प्रमुख श्री धनी लाल गणेश ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने में सहयोग का भरोसा दिया।