Advertisements
Advertisements

“इलेक्ट्रिक वायरिंग, गृह्य उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग” व्यवसायिक प्रशिक्षण का समापन समारोह।


“इलेक्ट्रिक वायरिंग, गृह्य उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग” व्यवसायिक प्रशिक्षण का समापन समारोह।

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा चलाए जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण ” इलेक्ट्रिक वायरिंग, गृह्य उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग ” का राजकीय पॉलीटेक्निक, किशनगंज में समापन किया गया।
19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा 30 यूवकों का तीन सप्ताह का व्यावसायिक प्रशिक्षण ” इलेक्ट्रिक वायरिंग और गृह्य उपकरण” और 25 यूवकों का “इलेक्ट्रिक वेल्डिंग ” प्रशिक्षण राजकीय पॉलीटेक्निक,किशनगंज में दिनांक 06/11/23 से 03/01/24 तक चलाया गया। जिसका समापन आज दिनांक 04/01/24 को श्री एम ब्रोजन सिंह, उप कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक, किशनगंज में किया गया।
सर्वप्रथम राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य श्री चितरंजन कुमार के द्वारा श्री एम ब्रोजन सिंह, उप कमान्डेंट, 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद श्री एम् ब्रोज़ेन् सिंह के द्वारा श्री चितरंजन कुमार का एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर Er. उमेश कुमार इस प्रशिक्षण को संपन्न करने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद दिया | तत्पश्चात सभी बॉर्डर क्षेत्र से आये हुए प्रशिक्षण प्राप्त किये युवकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बहुत बहुत शुभकामनायें दी|
सभी प्रशिक्षुओं को टूल किट और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया |


इस क्रम में आगे श्री सुनील कुमार , सहायक कमांडेंट के द्वारा सभी युवकों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक ,किशनगंज के अध्यापकों के साथ सभी स्टाफ को साइबर जागरूकता के बारे में बताया | उन्होंने अपनी वितीय लेनदेन की गोपनीयता बनाये रखने को कहा किसी से OTP और ATM पिन न साझा करने का अनुरोध किया | वितीय फ्रॉड होने पर शिकायत नंबर 1930 पर कॉल करने को कहा गया |
इस कार्यक्रम में Er. उमेश कुमार ,Er बिनोद कुमार , प्रमोद कुमार ,उप निरीक्षक, दिनकर कुमार मिश्रा, आरक्षी संजय कुमार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे |