Advertisements
Advertisements

पेड़ लगाओ, पैसा ले जाओ, योजना का लाभ उठा रहे ठाकुरगंज के किसान,

काल्पनिक तस्वीर

प्रदीप शर्मा, DastakToday news :-

पेड़ लगाओ पैसा ले जाओ योजना का लाभ उठा रहे ठाकुरगंज के कई सारे किसान, आज ही संपर्क करें वन विभाग ठाकुरगंज के कार्यालय +919430526988

एक स्वच्छ वातावरण के लिए हमें पेड़ लगाना आवश्यक हैं, इसके लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार कई योजनाएं भी चला रही है,, जिस प्रकार से प्रदूषण बढ़ रहा है और पेड़ो की संख्या घट रही है, ऐसे में ग्लोबल वर्मिंग, ऑक्सीजन की कमी एवं कई सारी समस्याओं से आने वाले समय में पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को झेलना पड़ सकता है, इन्हीं समस्याओं निपटने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार योजनाएं चला रहे हैं, इसी के तहत बिहार सरकार ने बिहार के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना लाई है, इस योजना के तहत आप पेड़ लगा कर प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त कर सकते हैं, योजना का नाम पेड़ लगाए पैसा ले जाए, रखा गया हैं, इसके तहत आपको प्रति पेड़ के हिसाब से ₹10 देना होगा, जिसके बाद फिर लगने के 3 वर्ष के अंदर आपको दिए हुए प्रति पेड़ ₹10 एवं ₹60 सरकार आपको वापस करेगी, साथ ही प्रोत्साहित भी कर सकती हैं, तो देर की बात की आज ही अपने नजदीकी वन विभाग के कार्यालय से सम्पर्क करें,

शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा

वर्तमान वर्ष2023

माध्यम ऑफलाइन

लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक

उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना


अगर आप बिहार के किशनगंज ठाकुरगंज से है तो +919430526988 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं



आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं
आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है,जो इस प्रकार हैं

आवेदक का आधार कार्ड
स्थाई निवास प्रमाण पत्र
भूमि के दस्तावेज
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर


बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना की पात्रता
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

* इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य के नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए प्रेरित करने और अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
* योजना के राज्य के सभी नागरिक पेड़ लगाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
* इस योजना के तहत वह किसान जिनके पास बहुत कम भूमि या प्रयाप्त भूमि नहीं है वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
* बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने जिले के वन विभाग से इस योजना के तहत मात्र 10 रूपये के हिसाब से प्रति पौधा खरीद सकेंगे।
* योजना के तहत आवेदक को पेड़ लगाने हेतु लिए प्रोत्साहन देने के लिए 60 रूपये प्रति पेड़ की दर से आर्थिक लाभ प्रदान करेगी।
* आवेदक द्वारा वन विभाग से खरीदे गए पौधे तीन साल के बाद पेड़ में बदल जाते हैं, तब यदि 50% पेड़ भी उनमे से सुरक्षित रह जाते हैं तो सरकार द्वारा लाभार्थी को यह सहायता राशि दी जाएगी।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी साथ ही वनों की कटाई से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान से भी बचाया जा सकेगा।
* पर्यावरण की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहेगी और इससे प्रदूषण का ख़तरा भी कम होगा।
योजना का लाभ प्राप्त कर अधिक से अधिक लोग पेड़ लगाकर वनों को फिर से बचा सकेंगे।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=100088388093999&mibextid=ZbWKwL

को अगर आप फॉलो नहीं किए तो अभी जाकर फॉलो करें

और चैनल को सब्सक्राइब करें DastakToday news