Advertisements
Advertisements

दुल्हन की तरह सजा फारबिसगंज छठ घाट, पहुँचे विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी..

हरेन्दर कुमार, अररिया:– छठ पूजा हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जिसकी रौनक न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. यह चार दिनों तक चलने वाला महापर्व है. जिसमें छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है. धार्मिक ग्रंथों में सूर्य देव को जीवन का आधार माना जाता है. आरोग्य, ऊर्जा और समृद्धि के दाता है. पंचांग के अनुसार 05 नवंबर 2024 से छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है, जो 08 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान महिलाएं संतान की तरक्की और अच्छी सेहत के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

फारबिसगंज में  छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी  ने कहा सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. छठ घाट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. बुजुर्ग श्रधालुओं के लिए निःशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा छठ का तीसरा दिन गुरुवार को है.ज्योतिष गणना के अनुसार छठ महापर्व का तीसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस दिन महिलाएं सूर्यास्त के समय नदी या तालाब पर जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं. शुक्रवार को चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जाएगा.


बाइट:– विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी बीजेपी विधायक, फारबिसगंज।