Advertisements
Advertisements

गृह रक्षा वाहिनी की 76वां स्थापना दिवस 6 दिसंबर 2022 को बिहार के सहरसा जिले के बरियाही प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को मनाया गया।

टीम Dastak Today

गृह रक्षा वाहिनी की 76वां स्थापना दिवस 6 दिसंबर 2022 को बिहार के सहरसा जिले के बरियाही प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर होमगार्ड की टुकड़ियों ने सहरसा जिला के बरियाही प्रशिक्षण केंद्र में समादेष्टा अखिलेश ठाकुर व कंपनी कमांडेंट के नेतृत्व में जवानों ने भव्य परेड का आयोजन किया। वहीं इस दौरान होमगार्ड के जवानों द्वारा शानदार फ्लैग मार्च निकाली गई। बताते चले की गृह रक्षक वाहिनी को वर्ष 1946 में बॉम्बे प्रांत में बनाया गया था। किसी भी अप्रिय स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेना, नौसेना, वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अलावा, जुड़वां स्वैच्छिक संगठन नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक को बनाया गया था। हर वर्ष 6 दिसंबर को पूरे देश में होमगार्ड संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस समारोह का आयोजन सहरसा के बरियाही कैंप स्थित होमगार्ड के प्रशिक्षण संस्थान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक रामसागर झा, निरीक्षक सुनीता कुमारी, टीएन शर्मा, बिमलेश कुमार यादव, रोहित कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार, एवं सभी जवान उपस्थित रहे।