
प्रदीप कु. शर्मा : ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में दिन शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह की उपस्थिति में बस स्टैंड व शौचालय का खुला डाक किया गया. स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के लिए 20 लाख 3100 की अधिकत्तम राशि बोलने वाले मो. जबादुल हक़ को दिया गया. जबकि इस डाक में कुल तीन लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे से सबसे अधिक राशि की बोली मो. जबादुल हक़ ने लगाई जबकि दूसरे स्थान पर आलोक यादव ने 20 लाख के करीब की बोली लगाई | जिसके बाद सबसे उची राशि की बोली लगाने वाले मो. जबादुल हक़ को दे दिया गया |

इसके साथ ही बस स्टैंड में बने शौचालय का भी खुला डाक किया गया जो करीब 2 लाख में लक्ष्मन झा के नाम दिया गया |

कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह व सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड का डाक किया गया.
डाक के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें तीन आवेदनकर्त्ता उपस्थित हुए. जिसमे से सबसे उची बोली लगाने वाले आवेदनकर्त्ता मो. जबादुल हक़ को 20 लाख 3100 में दिया गया,,
