कटिहार__नगर निगम चुनाव का हुआ घोषणा,दो चरण में होगा चुनाव पहले चरण में 18 दिसंबर को होगा चुनाव जबकि 20 दिसंबर को होगा परिणाम घोषित एवं दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को होगा चुनाव जबकि 30 दिसंबर को होगा परिणाम घोषित, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी अधिसूचना।