Advertisements
Advertisements

नेपाल के मतदान केंद्र के सामने रखे बम जैसी दिखने वाली दो संदिग्ध वस्तु मिलने के सुचना पर पहुंची नेपाल पुलिस के जवान

प्रदीप शर्मा, DASTAK TODAY

नेपाली सेना ने झापा मुख्यालय भद्रपुर-सात स्थित बीरेंद्र मावी विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र के सामने रखे बम जैसी दिखने वाली दो संदिग्ध वस्तुओं का निस्तारण किया है। नेपाल में होने वाली आम चुनाव के मद्देनजर वोटरों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तु रखी हुई थी। शनिवार सुबह 7:50 बजे नेपाली सेना के आकृति घिमिरे व सेना के जवानों द्वारा दो संदिग्ध वस्तुओं का निस्तारण किया गया। डिस्पोजल टीम ने बताया कि रेड बुल कंटेनर के अंदर सिर्फ बालू और बिजली के तार रखे हुए थे। चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से शुक्रवार रात 9:40 बजे बीरेंद्र मावी विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र के पश्चिम दिशा में स्थित गेट पर एक अज्ञात समूह द्वारा कार्टूनों से भरा एक सामान पाया गया। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार कुछ देर बाद उत्तर की ओर छोटे गेट पर एक और संदिग्ध बैग मिला। जैसा कि रात में पता चला, सेना ने सुबह ही संदिग्ध वस्तु का निस्तारण कर दिया। एक ही मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध चीजें मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

विज्ञापन