जीवन चाकी DASTAK TODAY
पूर्णिया जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी व पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक़ मेंगनू द्वारा गलगलिया के पूर्व थानाध्यक्ष वर्तमान टाउन थाना में पदस्थापित तरुण कुमार तरुणेश को प्रशंसा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पुलिस अधिकारियों को अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है, जिन्होंने बड़ी वारदातों के खुलासा, बदमाशों को जल्द पकड़ने, मादक पदार्थ तस्करी पकड़ने व अन्य अपराध को रोकने में भूमिका निभाया है। इनमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। सभी को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा की सम्मान जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ज्ञात हो कि आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कर्तव्य का पालन करते हुए पुलिस का आमजन के प्रति विश्वास बनाएं रखे। सम्मान जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। जिसको पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना होता है।