Advertisements
Advertisements

सिंगिमारी पंचायत सरकार भवन में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 22 लाभुकों को चेक वितरित किया गया।

प्रणभ मिश्रा DASTAK TODAY संवाददाता/ दिघलबैंक

सिंघीमारी पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कबीर अंत्येष्टि योजना के कुल 22 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया

जियाउल हक सहित वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से मृतक के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये का चेक भेंट किया। पीड़ित परिवारों के बीच चेक मिल जाने से कुछ राहत की बात कहि है। इस मौके पर मुखिया जियाउल हक,उप मुखिया जमील अख्तर,

वार्ड सदस्य ज्ञानी कुमार सिंह,दसमत सोरेन, मो.शकील,मो.मंजूर, मो. अशफाक आदि मौजूद थे।