Advertisements
Advertisements

गलगलिया में बंगाली समुदाय द्वारा माँ लक्खी की गई पूजा अर्चना ।।

जीवन चाकी, DASTAK TODAY

गलगलिया में बंगाली समुदाय द्वारा माँ लक्खी की गई पूजा अर्चना ।।

गलगलिया में रविवार को बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा अपने घरों में देवी लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से उऩकी आराधना कर सुख और सौभाग्य की कामना की ।
माँ लक्खी की पूजा अर्चना के दौरान तील का लड्डू, खीर, खिचड़ी, फल, नारियल, मिठाई और सब्जियां भोग के तौर पर चढ़ाए गए । बाजारों के साथ-साथ बंगाली समुदाय के लोगों के घरों में भी रौनक देखी गई । बंगाली समुदाय अपने घरों में बड़ी श्रद्धा से भगवती लक्खी की आराधना की गई।गलगलिया निवासी सोनामणि चाकी ने बताई कि ऐसी मान्यता है कि इस पूजा के अवसर पर महिलाएं अपने पति और परिवार की सलामती के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन घरों के आंगन व द्वार के पास अल्पना बनाने की भी परंपरा है।