Advertisements
Advertisements

महाअष्टमी तिथि पर देवी मंडपों के पट खुलते ही दुर्गा मंडपों में भक्तों की भीड़

जीवन चाकी, DASTAK TODAY

गलगलिया में शारदीय नवरात्र को लेकर महाअष्टमी तिथि पर देवी मंडपों के पट खुलते ही दुर्गा मंडपों में भक्तों की भीड़ उमर पड़ी। शारदीय नवरात्र को लेकर गलगलिया में मां दुर्गा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरी नियम निष्ठा से किया गया। सोमवार को महाअष्टमी तिथि के मौके पर देवी मंडपों में सीमावर्ती क्षेत्रों के भक्तों ने पूजन पाठन कर मां अम्बे से सुख समृद्धि और शांति की कामना की। इसके उपरांत माता के पूजन-दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी मंडपों व पंडालों में लगी हुई थीं। शारदीय नवरात्र को लेकर गलगलिया रेलवे कमिटी के द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है। साथ ही पूजा मंडप व गलगलिया बाजार बिजली की रोशनी से जगमगा रही है। इस इस मौके पर गलगलिया रेलवे दुर्गा पूजा समिति द्वारा संध्या में मंडप सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीमावर्ती क्षेत्रों में भक्तजनों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाजार चौक चौराहे सहित सभी जगह पूजा को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार सदल बल सीमावर्ती क्षेत्रों का सघन गश्ती करते रहे। शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यगण भी मुस्तैद नजर रहे।

विज्ञापन