दीनानाथ शर्मा ब्यूरो DASTAK TODAY
सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में महासप्तमी तिथि पर खुला देवी मंडपों के पट, दुर्गा मंडपों में उमड़ी भक्तों की भीड़। शारदीय नवरात्र को लेकर गलगलिया में मां दुर्गा की पूजा पूरे उल्लास के साथ हो रही है। रविवार को महासप्तमी तिथि के मौके पर देवी मंडपों के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए है। इसके उपरांत माता के पूजन-दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी मंडपों व पंडालों में उमड़ पड़ी। शारदीय नवरात्र को लेकर गलगलिया रेलवे कमिटी के द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इसे और भी बेहतर ढंग से सजाने का कार्य अभी भी चल रहा है। वहीं पौराणिक वेदियों में होने वाली पूजा में कलश स्थापन के दिन से ही मां की पूजा-अराधना शुरू की जा चुकी है। इसमें मुख्य रूप से भातगांव स्थित दुर्गा मंदिर में मां अम्बे की पूजा निर्विघ्न रूप से की जा रही है। इस मौके पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भक्तजनों का सैलाब उमड़ने लगा है। पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गलगलिया पुलिस प्रशासन चौकस है। वहीं दूसरी ओर पूजा समिति के सदस्यगण भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। पूजा समिति के सदस्यों की लगन व मेहनत की प्रशंसा की जा रही है।