दीनानाथ शर्मा , ब्यूरो Dastak Today
गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा जिला कार्यालय धरमगंज में जिला बैठक आहूत हुई ।
इस बैठक में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी बिहार सह प्रभारी एवम डॉ दिलीप कुमार जायसवाल विधान पार्षद उपस्थित रहे ।
जिला बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री, मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।
बैठक की संचालन मनोज सिंह जिला प्रभारी ने की। हरीश द्विवेदी सांसद साह बिहार प्रभारी के द्वारा सीमांचल में पहली बार भारत सरकार के *गृह मंत्री अमित शाह* के आगमन पर कार्यकर्ताओं और जनमानस के बीच एक उत्साह का वातावरण है लाखों की संख्या में लोग *पूर्णिया रंगभूमि मैदान* जाने को व्याकुल है! सीमांचल के लिए यह एक अनमोल समय रहेगा जब माननीय गृह मंत्री के द्वारा इस सीमांचल के भविष्य एवं बांग्लादेशी घुसपैठ ,राष्ट्र विरोधी ताकतों के ऊपर नकेल कसने के लिए सीमा क्षेत्र में भ्रमण एवं राष्ट्र प्रेमी कार्यकर्ताओं के दिल की बात अमित शाह जी करने वाले होंगे !
उसके निमित्त प्रत्येक बूथ तक के कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में किस तरह जाएंगे उसकी पूरी व्यवस्था की समीक्षा की कल 21 सितंबर को विभिन्न टीम बनाकर मनोज सिंह जिला प्रभारी एवं संजय गुप्ता युवा मोर्चा के बिहार प्रभारी के द्वारा सभी मंडलों में बैठेके की जाएगी।
इस बीच डॉ दिलीप कुमार जयसवाल विधान पार्षद ने आमंत्रण पत्र का अवलोकन किया एवं बैठक समाप्ति के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के साथ कई स्थानों पर आमंत्रण पत्र लोगों पर देकर रंगभूमि मैदान में पहुंचने का आग्रह किया।
वाही जिला अध्यक्ष सुशांत को अपने यहां से अनुमानित 10000 की संख्या पूर्णिया जाएगी जिस की पूरी व्यवस्था कर ली गई है शक्ति केंद्र रोहतक बस एवं वाहन की समुचित व्यवस्था की सूची सभी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सिकंदर सिंह पंकज कुमार मानव ज्योति कुमार सोनू कौशल झा प्रमोद सिंहा जिला उपाध्यक्ष लखन लाल पंडित राजेश गुप्ता अरुण सिंह मनीष सिंहा जिला महामंत्री अंकित कौशिक बिजली सिंह लखबीर कौर अनुपम ठाकुर जित्तू बादल विभिन्न मोर्चा के प्राधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।