Advertisements
Advertisements

तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।

दिलशाद रहमान ,Dastak Today

जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी।बैठक में डीएम द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई।
तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।
बैठक में नगरीय क्षेत्रों में सड़कों एवं नालों की साफ-सफाई,बहादुरगंज में बस पड़ाव के निर्माण,अम्बेदकर टॉउन हॉल के जीर्णोधार, एन.एच.31 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्रगति, बाजार समिति,किशनगंज एवं ठाकुरगंज के जीर्णोधार के बिंदु पर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत् कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों की समीक्षा की गई एवं विभिन्न करवाए जा रहे कटाव निरोधक कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। शिथिलता बरतने पर संबंधित कनीय अभियंता को काफी फटकार लगाई गई।
इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक अभियंता ,भवन प्रमंडल एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।