दिनानाथ शर्मा, बिहार ब्यूरो Dastak Today
बुधवार को गलगलिया थाना में पदस्थापित अग्निशमन के अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में अग्नि सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी सौरव कुमार ने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सुनील यादव के साथ ग्रामीण क्षेत्र में निरीक्षण व परीक्षण करते हुए उन्हें अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीण इलाकों में घरेलू गैस से घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने पर सावधानी पूर्वक आग पर काबू पाए जाने तथा स्कूल, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर अग्निकांडों को रोकने और आग से बचाव के उपायों के संबंध में लोगों को जागरूक किया। अग्निशमन अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आगे भी इसी तरह से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।