Advertisements
Advertisements

ठाकुरगंज सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर आरिफ हुसैन नियुक्ति,

पप्पू सिन्हा, Dastak Today

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में 21 पंचायतों के सरपंचों के उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सर्व सहमति से ठाकुरगंज प्रखंड से सरपंच संघ के अध्यक्ष पर आरिफ हुसैन,उपाध्यक्ष गुलनिहार खातून, कोषाध्यक्ष मिन्हाज बेगम, को चयनित किया गया, इस दौरान सभी ने यहां निर्णय लिया कि सब कोई मिलकर पंचायत में उचित न्याय करेंगे और सब मिलकर अपने पंचायत क्षेत्र के विकास की प्रगति के लिए हमेशा कर्मठ रहेंगे।