जीवन चाकी, टीम Dastak today
गलगलिया बुधवार की रात गलगलिया रेलवे पूजा कमेटी के तत्वावधान में दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारियों को लेकर कमेटी के सदस्यों ने गलगलिया रेलवे स्टेशन परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित हुए। इस बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पूर्व की कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सर्वसम्मति से मनोज गिरी को इस बार नई पूजा कमेटी के अध्यक्ष व बुधन पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अशोक झा को नई कमेटी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वहीं मुरारी सहनी को उपकोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। संयोजक संजीव सहनी एवं सह संयोजक के रूप में दीना नाथ शर्मा एवं जीवन चाकी को जगह दी गई। बैठक के दौरान नई कमेटी के अध्यक्ष मनोज गिरी ने महोत्सव संबंधित तैयारियों का विवरण दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन को और वृहद रूप देने के लिए कमेटी के सभी सदस्य एकजुट हुए हैं। कमेटी के सह संयोजक दीना नाथ शर्मा ने बताया कि रेलवे दुर्गा पूजा कमेटी को मुस्लिम भाइयों का विशेष सहयोग मिलता है एवं आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ काम करने का कार्य करता है। जिसके बदौलत कमेटी इस क्षेत्र में अपने विशेष आयोजन के लिए अलग पहचान बनाए हुए है। वहीं इस बैठक में मौजूद कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में राजेश सिंह, राकेश राय, रोहित मंडल, बिट्टू बॉस, गोलू मंडल, माइकल, सोनू सिंह, कालू मंडल सहित आदि लोग मौजूद थे।