प्रदीप शर्मा , चीफ एडिटर
सम्राट अशोक के इतिहास के बिहार की धरती सहरसा की बेटी संचिता वासु ने अपने कला से बिहार ही नहीं बल्कि साउथ इंडिया के साथ-साथ पूरे भारत वासियों का भी दिल जीत लिया, सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के महादेवमठ सीतुआहा पंचायत की संचित बासु सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते बनाते आज तेलुगू फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आ रही
संचिता बासु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय कर लिया है, संचिता साउथ की एक फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लीड हीरोइन की भूमिका निभाते हुए नजर आई,
2 सितंबर को उसकी फिल्म रिलीज हुई संचिता बासु ने फिल्म की पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, लगातार 4 वर्षों की अनवरत संघर्ष का सुखद परिणाम आखिर सामने आ ही गया भागलपुर से निकलकर टिक टॉक में पहचान के बाद संघर्ष करते हुए साउथ में उन्होंने यह सफलता आखिर हासिल कर ही लि,
संचिता का जन्म वर्ष 2003 बिहार के भागलपुर मैं हुआ था संचिता का परिवार भागलपुर शहर में रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही,
साउथ अभिनेत्री संचिता के परिवार में माता-पिता और इनके दो छोटी बहन ने हैं