प्रदीप कुमार शर्मा , चीफ एडिटर, Dastak Today
बिहार में नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव कराए जाने को लेकर सरकार ने कुछ महीने पहले कुछ बदलाव किए जिसमें मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से चुने जाने का फैसला लिया गया जो कि पहले ऐसा नहीं होता था पहले मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चयन जीते हुए पार्षदों के द्वारा किया जाता था जिस कारण से कई सारे विवाद हुआ करते थे और विकास कार्य में भी बाधा आते थे जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने इतने बदलाव किए और सीधा जनता के द्वारा मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चयन कराए जाने का फैसला लिया गया
बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन चुनाव 2022 में बिहार नगर पालिका निर्वाचन 2007 के नियम 60 एवं नियम 85 के प्रदत शक्तियों के के अध्याधिन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा EVM से मतदान कराने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया विनिर्दिष्ट की जानी है, विदित हो कि पहले से पार्षद का निर्वाचन प्रत्यक्ष रीती से ईवीएम के माध्यम से कराया जाता रहा है परंतु इस बार उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का चुनाव भी ईडीएम के माध्यम से प्रत्यक्ष निर्वाचन से कराने का निर्णय लिया गया है