Advertisements
Advertisements

नेपाल उद्योग मंडल एवं नेपाल भारत मैत्री संघ के अध्यक्षों द्वारा रेलवे स्टेशन के अपग्रडेसन एवं रेक पॉइंट निर्माण के भारतीय रेलवे को दिया गया ज्ञापन

 

Dastaktoday, दिलशाद

गलगलिया, ठाकुरगंज |

गलगलिया रेलवे स्टेशन

नेपाल के झापा उद्योग मंडल एवं नेपाल-भारत मैत्री संघ के अध्यक्षों ने भारतीय रेल द्वारा सीमावर्ती रेलवे स्टेशन गलगलिया को उपेक्षित किये जाने को लेकर संयुक्त रूप से इंडो-नेपाल एवं बंगाल सीमा पर स्थित गलगलिया रेलवे स्टेशन के अपग्रडेसन एवं रेक पॉइंट निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के चैयरमेन को एक ज्ञापन सौंपा है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि जी एम एन एफ रेलवे, नेपाल में भारत के राजदूत, किशनगंज सांसद एवं डी आर एम कटिहार को भेजा है।
ज्ञापन के माध्यम से नेपाल के झापा उद्योग मंडल के अध्यक्ष यम बहादुर श्रेष्ठ एवं नेपाल-भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रदीपमणि रेग्मी ने ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया है कि एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के अंतर्गत गलगलिया स्टेशन ऐतिहासिक रूप से एक सामरिक महत्व और व्यापार योग्य स्थान पर स्थित है, जो नेपाल में भद्रपुर को बिहार में गलगलिया से जोड़ता है। यह भारत-नेपाल ट्रेड और ट्रांजिट संधि के तहत भारत और नेपाल के बीच एक मान्यता प्राप्त व्यापार मार्ग भी है। ज्ञापन के माध्यम से होने आगे अवगत कराते हुए बताया कि मेची नदी पर सड़क और पुल के निर्माण के बाद, भद्रपुर में स्थित कई चाय, सीमेंट, प्लाईवुड उद्योग और चंद्रगडी हवाई एयरपोर्ट काफी अच्छी तरह से गलगलिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए हम नेपाल के व्यापारी और स्थानीय लोग आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि गलगलिया रेलवे स्टेशन का उन्नयन कर रैक-पॉइंट बनाने पर विचार किया जाए। यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापार और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देगा और इससे भारतीय रेलवे को एक अच्छी राजस्व की भी प्राप्ति होगी। गलगलिया हमारे लिए निकटतम ट्रांजिट पॉइंट है, जिससे हमारी लागत कम हो जाएगी और कार्य क्षमता बढ़ेगी।  इसके अलावे उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया कि इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के मद्देनजर गलगलिया स्टेशन पर तत्काल सिलीगुड़ी-बालुरघाट (15463/15464), कंचन कन्या (13149/13150), महानन्दा एक्सप्रेस (15483/15484),कैपिटल एक्सप्रेस (13245/13246) आदि ट्रेनों का ठहराव की जाए। ताकि दोनों देशों के लोगों को भी किसी दूसरे स्टेशन पर निर्भर ना होना पड़े।