Advertisements
Advertisements

Podcast: भारत ने जिम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ, अब पाकिस्तान से मुकाबले का इंतजार

नमस्कार… न्यूज़18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव.

इसमें कोई संदेह नहीं कि एशिया कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक क्रिकेट की दावत मिलेगी. आखिरी बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही बांग्लादेश को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी. इस एशिया कप में जैसे ही रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे, उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. रोहित शर्मा लगातार सात बार एशिया कप में खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित 2008 से लगातार इस टूर्नानेंट में खेलते आ रहे हैं. हर दो वर्ष में आयोजित होने वाले एशिया कप का कोरोना महामारी के कारण 2020 में नहीं हो सका था.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आयोजित तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर पहले ही सीरीज़ पर क़ब्जा़ कर लिया है. पहले मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद हरारे में खेले दूसरे मुकाबले में भी भारत ने जिम्बाब्वे पर 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 38 ओवर और एक गेंद में सिर्फ 161 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई. शॉन विलियम्स ने सबसे अधिक  42 रन बनाए. रेयान बर्ल ने 39 रन की नाबाद पारी खेली.

सबसे अधिक तीन विकेट लेकर शार्दूल ठाकुर भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए मिले 162 रनों का लक्ष्य भारत ने प्लेयर ऑफ द मैच’ संजू सैमसन की 43 रनों की आतिशी पारी की बदौलत केवल 25 ओवर और चार गेंदों में पांच विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया. सैमसन ने अपनी धुआंधार पारी में 4 छक्के व 3 चौके लगाए. शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33- 33 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 25 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए. भारत ने इस जीत के साथ ही लगातार चौथी वनडे सीरीज अपने नाम की. इससे पहले भारत ने 2 बार वेस्टइंडीज और एक बार इंग्लैंड को इसी साल पराजित किया है.

संजू सैमसन ने इस मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार छक्के लगाकर पूर्व कप्तान एम एस धोनी की बराबरी कर ली. जिम्बाब्वे में वनडे क्रिकेट के एक मैच में भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकार्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज था. अब संजू सैमसन ने इस मैच में 4 छक्के लगाकर धोनी की बराबरी कर ली. धोनी ने जिम्बाब्वे में साल 2005 में ऐसा किया था और अब 17 साल के बाद संजू ने ये करिश्मा कर दिखाया.

जिम्बाब्वे के खिलाफ यह भारत ने लगातार 7वीं सीरीज जीती है. अंतिम सीरीज़ जिम्बाब्वे ने भारत से 1997 में जीती थी.  इसके बाद टीम इंडिया ने 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में खेली गई वनडे सीरीज जीती और अब 2022 में सीरीज़ अपने नाम की. भारतीय टीम की यह पिछले 11 वनडे में 10वीं जीत है. केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती है. इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत की यह इस साल की 10वीं सीरीज जीत है.

पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे. पाकिस्तान शाहीन का विकल्प तलाश रहा है. प्रमुख नामों में हसन अली और मीर हमजा शामिल हैं, जिन्हें शाहीन की जगह पाकिस्तान एशिया कप टीम में जगह दे सकता है. श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी चोट के कारण शाहीन को एशिया कप से बाहर होना पड़ा. इस लंबे कद के तेज गेंदबाज के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले चोट से उबर कर वापस लौटने की संभावना है.

अब कुछ संक्षिप्त खेल समाचार…

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू चोटिल होने के कारण पिछले एक दशक में पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी और उनकी अनुपस्थिति में सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें अब युवा लक्ष्य सेन और एच एच प्रणय से और बढ़ जाएंगी. सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं, जिनमें 2019 में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है. सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों में अपने खिताबी अभियान के दौरान वह चोटिल हो गई थीं. भारत ने 2011 के बाद इस चैंपियनशिप में हमेशा पदक जीता है. पिछले साल श्रीकांत ने रजत पदक और लक्ष्य ने कांस्य पदक जीता था. लेकिन इस बार पदक के लिए राह आसान नहीं होगी.

वैसे हाल ही में भारत के पुरुष खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत के तीनों पुरुष खिलाड़ी एक ही क्वार्टर में है और ऐसे में उनका आमना सामना हो सकता है. नौवीं वरीयता लक्ष्य की तीसरे दौर में प्रणय से भिड़ंत हो सकती है. श्रीकांत को 12वीं वरीयता दी गई है और वह भी लक्ष्य और प्रणय की तरह अच्छी फॉर्म में है. इनके अलावा, पुरुष युगल में चिराग सेठी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी से भी आशाएं रहेंगी. इस भारतीय जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

साइना नेहवाल की बात करें तो साइना ने विश्व चैंपियनशिप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है, लेकिन यहां उन्हें पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा गायत्री गोपीचंद और त्रेसा जॉली भी अपनी चुनौती पेश करेंगी.

भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. अंतिम ने शुक्रवार को 53 किग्राभार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की अल्तिन शगायेवा को 8-0 से चारों खाने चित किया. भारत के दो अन्य पहलवान शुक्रवार को फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक को 62 किग्राफाइनल में जापान की नोनोका ओजाकी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उधर, प्रियंका ने 65 किग्रा फाइनल में जापान की महीरो योशिटाके से हारने के बाद सिल्वर मेडल जीता.

और अंत में… मेगा खेल आयोजन एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी ओडिशा करेगा. हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी, 2023 तक राउरकेला और भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. कलिंग स्टेडियम के अलावा 2023 विश्व कप के मैच सुंदरगढ़ के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में भी खेले जाएंगे.

न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.

Source link