Advertisements
Advertisements

अवैध हथियारों का सौदा कर रहे 2 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और 39 जिंदा कारतूस बरामद

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में अवैध हथियारों का सौदा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने सदर अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया है. दरअसल समस्तीपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धुरलख वार्ड संख्या चार स्थित एक मैदान में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं और अवैध हथियार और कारतूसों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदयकांत के निर्देश पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पी.के मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई की गई.

पुलिस ने छापेमारी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर दूधपुरा में हुए फायरिंग के घटना के आरोपी केशव झा को गिरफ्तार किया है. केशव झा खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही धर्मपुर के रहने वाले मो. मोबस्सिर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है.

सदर डीएसपी मोहम्मद सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्तौल, 39 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

Tags: Arms Smuggling, Bihar News in hindi, Crime News, Samastipur news

Source link