Advertisements
Advertisements

सायरन बजाती रह गई एम्बुलेंस, पर बीच सड़क से नहीं हटी कार


ठाकुरगंज : ठाकुरगंज नगर में जाम का दंश अब एम्बुलेंस को भी झेलना पर रहा फिर भी जिम्मेदार बेखबर प्रतीत हो रहे ,, ऐसा ही कुछ दिन रविवार को हुआ ,, एक तरफ संविधान लागू होने की खुशी देस मना रहा वही किशनगंज जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही ,, ताज़ा मामला ठाकुरगंज नगर पंचायत के रेल फाटक के पास का है जहां एक ओर सड़कों पर दुकानदारों ने डेरा जमा लिया है तो वहीं लापरवाह वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ी कर गायब हो जाते है जिससे लंबा जाम लगता है ,, इस जाम में आम से लेकर खास तक रोज़ाना फसते है जिससे मिनटों के रास्ते को पार करने में घंटों लग जाती है | हद तो तब हो गई जब एक सफेद रंग की MP 08 ZE 6782 नंबर की कार सड़क पर ही लगा कर कार चालक उक्त स्थान से गायब हो गए जिस कारण लंबा जाम लग गया यही नहीं इस जाम में इमरजेंसी सेवा के लिए जा रही एम्बुलेंस को भी फसना पड़ा कई मिनटों तक एम्बुलेंस ने सायरन बजाती रह गई पर कार नहीं हटी फिर लोगों ने खुद एम्बुलेंस को रास्ता दिया ,,