Advertisements
Advertisements

स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास

स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास

प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज :
स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास।

रविवार को आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, इनकी स्मृति में स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास, वृक्षारोपण, प्रभात संगीत एवं पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित की गई। सर्वप्रथम आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में विद्यालय के पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं ने स्व. रंजीत कुमार सरकार की पुण्य स्मृति में कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उसके उपरांत सबों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में ही दस जगहों पर वृक्षारोपण किया। फिर उसके बाद विद्यालय के इंग्लिश सर के नाम से विख्यात स्व. रंजीत कुमार सरकार की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनन्दमार्ग पांच मूलभूत आवश्यकताओं – रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करती आ रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मात्र सरकारी प्रयासों पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके लिए समाज की समुदाय की सहभागिता भी जरूरी हैं। इसलिए स्कूल के सभी पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं की भी जिम्मेदारियां बनती हैं कि वह विद्यालय से अर्जित ज्ञान से विद्यालय के विकास के लिए समय – समय पर अपना मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, प्रदीप सिंह, शंभु राय, मनोज कुमार चौधरी, राजेश करनानी, अरुण सिंह, श्याम सुंदर यादव, निलेश भारती के अलावे अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशंजीत चंदा, चयन कुमार, जयदीप बनर्जी, राजा कुंडू, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, संतू विश्वास आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।