Advertisements
Advertisements

भातगांव पंचायत की महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर : मुन्ना सिंह

भातगांव पंचायत की महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर : मुन्ना सिंह


कोलकाता फाऊंडेशन ने सौ महिलाओं को किया प्रशिक्षित रीगल रिसोर्सेस द्वारा संचालित है ट्रेनिंग सेंटर

प्रदीप कु. शर्मा : ठाकुरगंज। अब भातगांव पंचायत की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। कोलकाता फाऊंडेशन ने प्रथम मैच के करीब सौ महिलाओं को अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र वितरण किया। रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड द्वारा संचालित ,अपनी कुटीर, गलगलिया सेंटर में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
भांतगांव पंचायत के गलगलिया बस स्टैंड के पास अप्रैल, 2024 में महिला प्रशिक्षण केंद्र ,अपनी कुटीर, का शुभारंभ किया गया था। सेंटर में पंचायत की महिलाओं को मुफ्त में सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, मेहंदी और गूगल बैंकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। दिसंबर महीने में प्रथम बैंच की ढाई सौ महिलाओं की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें करीब सौ महिलाएं सफल घोषित हुई। शेष महिलाओं का ट्रेनिंग के बाद पुनः परीक्षा ली जाएगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भांतगांव  पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के एचआर मैनेजर रंजन सरकार, प्रतीक बाजोरिया, आदित्यनाथ झा,  निताई चौधरी और इपशिता दास ने शबनम, जस्मीन प्रवीण, कशिश, सरबरी बेगम, संजना कुमारी, रेशमा खातून, उषा कुमारी और मधु गुप्ता समेत करीब 84 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर अभ्यर्थी द्वारा स्वागत गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में कोलकाता फाउंडेशन के सृष्टि शाह, सोफिया शेख और अफरोज खातून के अलावा ट्रेनिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर रिंकी शाह, शिक्षिका कुंती देवी, तजमीरा खातून,  रिया झा, बिपाशा और शबाना आजमी आदि उपस्थित थे।