दरसल मामला करीब 81 दिन पुराना हैं थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाया जा रहा है जिसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा, पर पंचायत में भी मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई, जिसके बाद युवती ने कुर्लीकोट थाने में आवेदन दे कर पुलिस से न्याय कि गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने कांड सांख्या 42/24 दर्ज कर जाँच में जुट गई, आवेदन के अनुसार युवती ने बताया कि मै मो. मोहसीन से पिछले 4 वर्षो से बात-चीत करती आ रही हूँ, इस दौरान वह प्रेम के मायाजाल में मुझे फसाया फिर पिछले 1 वर्ष से जब भी मेरे घर पर कोई नहीं रहता तो इसका फायदा उठा कर लगातार बलात्कार ( दुष्कर्म ) करते आ रहा, वह पहली बार मेरे इच्छा के विरुद्ध मोहसीन बलात्कार किया था तो वह अपने मोबाइल से मेरा न? @& ग्न वीडियो बना लिया जिसको आधार बना कर वो बार – बार मेरे साथ जबरदस्ती ब्लैकमेल कर सम्भोग के लिए मजबूर करता हैं जब नहीं मानती तो वीडियो वायरल करने कि धमकी देता हैं, और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा हैं
जब मामला अती हो गया और समाज में फैलने लगा तो वह मुझे शादी का प्रलोभन देकर कहने लगा तुम मेरे घर पर जाकर बैठ जाओ जिससे घर वालों पर दबाव बनेगा | जिसके कहने पर मैं उसके घर चली गई जैसे मैं वहां गई तो करीब 6 लोग मेरे साथ गुंडागर्दी करने लगे, इस बीच सैदुर रहमान मामले को पूरी तरह बिगाड़ने की कोशिश करने लगा और कहने लगा मेरा भतीजा वही करेगा जो हम कहेंगे, पहले तो शादी होने नहीं देंगे अगर पंचायत में शादी की बात की तो ₹20 लाख रु. दहेज स्वरूप लेंगे|
इस मामले को करीब 80 दिनों से अधिक हो जाने के बावजूद भी कुर्लीकोट थाना पुलिस के हाथ खाली हैं, इस मामले में SDPO 2 ठाकुरगंज मंगलेश सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ट्रू हो चुका है, मामले में गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गए हैं, गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई इसकी जांच की जाएगी|