Advertisements
Advertisements

दुर्गा पूजा पर 3 दिन नगर में बड़े वाहनों पर रहेगी रोक, शांति समिति कि बैठक में हुआ निर्णय..


पूजा पंडालो में करनी होंगी CCTV कैमरो कि व्यवस्था SDO किशनगंज


प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज : आगामी दुर्गापूजा कि तैयारी को लेकर ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई | अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान कि अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे कुल 19 पूजा कमिटी के सदस्य पहुँचे थे, जिसके बाद बाड़ी – बाड़ी से सभी ने अपने अपने पूजा पंडालो में किए जाने वाले व्यवस्था के बारे में बताया | जिसके बाद 12 व 13 को मूर्ति विसर्जन को लेकर सभी में सहमति बनी, जिस दौरान प्रशासन कि और से जरुरी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने कि मांग भी रखी गई |  इस दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह ने आपसी सोहाद्र के साथ पर्व मनाने कि आग्रह किए,
अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने कहा कि पूर्व कि घटनाओ को दोबारा नहीं दोहराया जाए इस बात का विशेष ख्याल रखने कि आवश्कता है
राजद नेता मुस्ताक आलन ने भी सभी से पर्व को आपसी सोहाद्र व भाईचारा के साथ मनाने कि अपील कि,
पूर्व न. पं  अध्यक्ष देवकी अग्रवाल बताया कि कमिटी सदस्यों द्वारा बार-बार यह शिकायत कि जाती हैं कि घाटों पर उचित व्यवस्था नहीं रहती हैं फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे पाती जिसपर ध्यान देने कि आवश्यकता हैं क्यों मूर्ति विसर्जन में कठिनाई ना आये,
शांति समिति कि बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ठाकुरगंज मंगलेश कुमार ने बताया कि सरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी साथ ही बड़े वाहन पर पूजा के दिन नगर में प्रवेश पर रोक रहेंगी |