Advertisements
Advertisements

बाल-संरक्षण इकाई कि पहल से वह बच गई बालिका-वधु बनने से….

प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज : वह बच गई बनने से बालिका वधु , जिला बाल-संरक्षण इकाई ने रोका बाल-विवाह


बाल-संरक्षण इकाई कि पहल से रुका बाल विवाह, पिता ने कहा, बच्ची का शादी 18 साल पूरा होने के बाद ही करूंगा

प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज : किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मोहमारी पंचायत धन-तोला में चाइल्ड हेल्पलाइन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि, किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड में बाल-विवाह कराया जा रहा था, जिसके तुरंत बाद, गुप्त सूचना के आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने अविलंब इसकी जानकारी जिला बाल-संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को दिया | जिसके बाद बाल संरक्षण इकाई के द्वारा एक टीम गठित कि गई । जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे,  मामले कि जाँच कि गई, मामला सही पाया गया और एक नावालिक लड़की को बालिका बधु बनने से बचा लिया गया, और होने वाले इस बाल विवाह को रोक दिया गया,  वही बच्ची के पिता ने बताया कि हमें जानकारी का अभाव के कारण मैंने यह फैसला लिया था लेकिन अब मुझे पता चल गया है इसलिए मैं अब अपनी बच्ची का शादी 18 साल पूरा होने के बाद ही करूंगा आज ही होने वाली थी शादी वही इस टीम में शामिल सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि एवं दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम में अब्दुल कयूम सुपरवाइजर एवं कुंदन कुमार यादव कैस वर्कर इस टीम में शामिल थे