Advertisements
Advertisements

पहले तप्ती गर्मी अब बाढ़ ऐसे हालत, कहा जाए सरकार

पहले तप्ती गर्मी अब बाढ़ ऐसे हालत, कहा जाए सरकार

तेज गर्मी के बाद भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र में बीते लगभग 48 घण्टे से मुसलाधार बारिश होने के कारण सभी नदी उफान पर है वही ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भातगाँव पंचायत के गलगलिया अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होकर गुजरने वाली मेची नदी रोद्र रूप में हैं नदी के तांडव से गांव के लोग बाढ़ के डर के साये में हैनदी खतरे के निशान आ गई । SSB 41वी. बटालियन के नेमुगुड़ी, भक्सरबिट्टा भातगांव सहित आदि बीओपी कैम्प मैं मेची नंदी का पानी प्रवेश कर चूका है जिससे एसएसबी के जवानों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वही ठाकुरगंज क्षेत्र के कई नदिया उफनाई हुई है जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने इस आपदा की घड़ी में पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया आगे उन्होंने कहा कि इस मामला को लेकर प्रशासन से दूरभाष पर बात की और आगे उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी से वर्तमान हालात को लेकर चर्चा हुई, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी ने कहा कि हम इस आपदा में खुद से हर पंचायत का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों को इस आपदा में लगा दिया गया है उन्होंने यह भी बताया की भातगांव के कई इलाके में नदी के उफनाने से कई वार्ड के घरों में पानी घुस गया है इन लोगो को यथा सीघ्र सरकार के तरफ से मुवाजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्थानीय प्रशासन बाढ़ की स्तिथी को देखते हुए सजग है।