श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित चार सदस्य टीम के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन, जन निर्माण केंद्र किशनगंज, राहत (access to justice ) की संयुक्त टीम ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बाल श्रम कों रोकने के लिए ठाकुरगंज थाना पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाया जिसमे ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित खलीफा पट्टी ( मस्तान चौक ) से एक बाल श्रमिक कों बिन्मुक्त कराया गया | जिसके बाद बिमुक्त कराये गए बाल श्रमिक कों ठाकुरगंज थाना लाया गया, जिसके बाद दोषी नियोजक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने की तेयारी की जा रही, जिसके तहत 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं |
चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन कर्मी कुन्दन कुमार यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन, कैश वर्कर ने बताया ने बताया की श्रम विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से बालकल्याण समिति में प्रस्तुत किया जायेगा जिसके बाद कागजी प्रक्रिया होने पर कटिहार स्थित बालसुधार गृह में रखा जायेगा | छापेमारी टीम में शिव कुमार, श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी ठाकुरगंज,
संतोष कुमार दास, श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी कोचाधामन, भोला कुमार श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी पोठिया, के साथ-साथ परिमल सिंह, कर्मी, मो. जहांगीर आलम (जन निर्माण केंद्र ), कुन्दन कुमार यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन, कैश वर्कर, विकास राय, राहत ( Access to Justice), ठाकुरगंज थाना पुलिस टीम शामिल थे |