प्रदीप शर्मा, किशनगंज : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’-2024 अभियान के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बन्दरझुला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बन्दरझुला पंचायत भवन में मुखिया इकरामुल हक़, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार, जियापोखर थाना अध्यक्ष श्री विकास कुमार, एस०एस०बी० 19वीं बटालियन के सहायक कमाडेंट जगदीश भट्ट, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सीमाजुद्दीन, पंचायत के वार्ड सदस्यों, साबिर सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रखण्ड समन्वयक (स्वच्छ्ता) राहुल सिंह, पंचायत के स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक एवम स्वच्छ्ता कर्मियों की उपस्थित में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज के द्वारा स्वच्छ्ता शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में एस०एस०बी० फोर्सेज से भी भाग लिया। बी डी ओ ने विगत 10 वर्षों में स्वच्छ्ता के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए आम जनमानस से खुले में शौच-मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखने हेतु अनुरोध किया। घर के भीतर और बाहर, गाँव, टोला एवम मोहल्ला को साफ रखने में समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सभी से अनुरोध किया। प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत बन्दरझुला एक आदर्श पंचायत बने इसके लिए “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता” के थीम पर कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के क्रम में सफाई अभियान चलाते हुए आमजनों को प्रेरित किया गया। जियापोखर थाना में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का अंत किया गया।
प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायतों में स्वच्छ्ता अभियान के प्रचार प्रसार के क्रम में आज नदी किनारे निर्मित घाटों की सफाई कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।