विकसित पंचायत से ही विकसित भारत संभव : पिरामल फाउंडेशन
किशनगंज- तेरगछ के धेबेली पंचायत में मुखिया उमेश कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी़) तथा जीपीपीएफटी पर विस्तृत चर्चा की गई। हाई कोस्ट एक्टिविटी, लो कॉस्ट एक्टिविटी, नो कोस्ट एक्टिविटी पर चर्चा हुई। साथ ही पंचायत में हेल्दी विलेज , चाइल्ड फ्रेंडली विलेज और वीमेन फ्रेंडली पंचायत बानने का निर्णय लिया गया . वही पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अमित कुमार ओर से पंचायत में चल रहे कार्यक्रमों जैसे जीरो ड्रापआउट पंचायत कार्यक्रम, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत कार्यक्रम आदि पर प्रधानाध्यापकों तथा आंगनवाड़ी सेविकाओं, जल सहियाओं, वार्ड सदस्यों आदि से विस्तृत बातचीत की गई।
मुखिया ने मुख्य रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए सभी विद्यालयों को बच्चों की लर्निंग को और बढ़ाने के लिए बाला पेंटिंग करवाने पर जोर दिया गया। साथ ही जीरो ड्रॉपआउट पंचायत कार्यक्रम पर विषेश ध्यान देते हुए सभी विद्यालयों से रिपोर्ट भी मांगी गई तथा स्थाई समितियों को और भी जागरूक कर पंचायत में अपना योगदान के लिए आग्रह किया। कृषक मित्र के द्वारा किसानों के लिए योजनाओ के बारे में बताया गया। वही सचिव बालाकृष्ण पासवान ने आगामी वित्त वर्ष में सम्मिलित विषयों पर विकास डाला गया। पंचायत के ग्रामीणों के सवालों पर भी विचार किया गया।
इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के अश्वनी कुमार पटेल और सैयद मोक्तर मोनीश निशांत कुमार , आशा ,सेविका , और गर्मीण उपस्थित रहे