स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत ‘खुले में शौच से मुक्ति’ का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024-25 तक सभी गावों को स्वच्छ एवम ODF-Plus बनाया जाना लक्षित है। इस क्रम में ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’-2024 का आयोजन विधिवत 17.09.2024 से 02.10.2024 तक किया जाएगा, जिसका थीम – “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता” है। स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ‘स्वच्छ्ता ही सेवा 2024’ अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवम उपलब्धियों को ‘उत्सव’ के रूप में मनाया जाना है। इस अभियान के माध्यम से शौचालय आच्छादन एवं व्यवहार परिवर्तन की कमियों को दूर करने, ODF Plus के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु घरेलू स्तर पर कचरे का पृथक्करण, अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में जन-भागीदारी, उपयोगिता शुल्क संग्रह बढ़ाने, ODF Plus मॉडल गावों की घोषणा आदि पर बल दिया जाना है। ज़िलाधिकारी महोदय किशनगंज से प्राप्त निदेश के आलोक में आज दिनांक 13.09.2024 को प्रखण्ड ठाकुरगंज के प्रिंट/डिजिटल मीडिया के बंधुओं तथा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसेर के साथ प्रखण्ड कार्यालय सभागार में एक बैठक आहुत की गई। इस बैठक में तिथिवार आयोजन के संबंध में पूरी जानकारी दी गयी। जिसमें विशेष रूप से मेगा सफाई अभियान अंतर्गत समुदाय की भागीदारी के साथ सार्वजनिक स्थल, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, सामुदायिक स्वच्छ्ता परिसर, सरकारी कार्यालयों एवम भवनों में सफाई अभियान चलाया जाना है। सरकार के अन्य विभागों/कार्यालयों यथा पंचायती राज विभाग, आई०सी०डी०एस०, जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए ग्रामीण क्षत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।