Advertisements
Advertisements

नवार्ड ने किसानों के मुर्गी व बत्तख पालन पांच दिवसीय प्रशिक्षण किया आयोजित……..

प्रदीप शर्मा : कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज में पांच दिवसीय मुर्गी व बत्तख पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ, जिसका उदेश्य किसानों कों मुर्गी व बत्तख पालन के माध्यम से उद्यमिता विकास के लिए प्रेरित करना और कौशल प्रदान करना था |


पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अली, डॉ. मंजू, डॉ. रमन भरती, डॉ. पवन, द्वारा किया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुर्गी और बत्तख पालन के आर्थिक पहलुओं पर चर्चा भी की गई, जिसमें लागत, लाभ और निवेश पर ध्यान केंद्रित किया गया। किसानों को समझाया गया कि कम से कम 500 मुर्गियों के साथ व्यवसाय शुरू करने से कैसे वे स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं। सत्र में बताया गया कि पहले 6 महीनों में लागत अधिक हो सकती है, लेकिन बुनियादी संरचना और अन्य प्रारंभिक निवेश के बाद, FPO से जुड़े किसान 20000 से 23000 रुपये तक का मासिक लाभ कमा सकते हैं।
नवार्ड द्वारा आयोजित की गई इस कार्यक्रम में किसान एकता प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ धीरज कुमार यादव भी मौजूद रहे |