प्रदीप शर्मा : यू तो बारिश के दिनों में अक्सर सड़को पर पानी जमने की समस्या आम हो गई हैं पर इन्ही में से कुछ ऐसे भी जन-समस्या हैं जो आमजनों की परेशानी का बड़ा कारण बनता जा रहा |
बहुत सी ऐसी भी समस्या होती हैं जिसकी खबरे प्रकाशित होने पर प्रशासन व सरकार एक्शन भी लेती हैं पर कुछ ऐसे समस्या भी हैं जिनपर किसी का ध्यान नहीं जाता | कुछ ऐसा ही किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड 05 और 02 के बीचो बीच गुजर कर खारुदाह जाने वाली सड़क हैं भी हैं जो सड़क कम तालाब ज्यादा लगती हैं जिनपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा, ऐसा नहीं है की यह सड़क उक्त स्थान पर जर्ज़र हैं बल्कि कुछ लोग तो निर्माण में मापदंडो की अनदेखी व नगर पंचायत के अंतर्गत घरों के निर्माण में नक्शा के अनुरूप निर्माण नहीं किया जाना पर कारण कुछ भी हो लेकिन परेशान तो आम जनता हैं | इसी मार्ग पर दो विद्यालय भी हैं जहाँ जाने के लिए छात्रों कों गंदे पानी में हो कर जाना परता है, आस पास के घर वाले तो पानी के गंध से ही परेशान हैं पर शिकायत करें तो करें किससे,