Advertisements
Advertisements

वर्षो का सपना होगा पूरा, जाम से मिलेगी निजात, ठाकुरगंज रेल फाटक के समीप होगा ROB निर्माण

प्रदीप शर्मा : दिन सोमवार कों ठाकुरगंज नगर स्थित रेल फाटक के समीप आर.ओ. बी. निर्माण के जमीनी संभावनाओ कों तलाशने पहुँचे आ. सी. डी. विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार व रेल अधिकारी |

रेल फाटक

ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायतों व दो नगर पंचयात की हजारों आवादी बस स्टैंड, अस्पताल, बाजार, अनुमंडल पुलिस कार्यालय हो या प्रखंड कार्यालय हो रेल फाटक पार कर ही जाना परता हैं | जिस वजह ट्रैन क्रॉसिंग के वक्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं | ऐसा नहीं हैं की रेल फाटक के समीप ROB निर्माण की मांग नहीं उठी हैं बल्कि ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल अपने कार्यकाल के वक्त एवं कार्यकाल के बाद भी इसकी मांग कर चुके हैं तो दूसरी और रेल यात्री (निजी) कमिटी के साथ-साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने भी विभाग से ROB निर्माण की मांग कर चुके हैं | यही नहीं जबकि ठाकुरगंज से अररिया के बीच बन रहे नई रेल लाइन के बीच पौआखाली तक रेल लाइन निरिक्षण के लिए CRS अधिकारी ने भी फाटक के आस पास जाम कों देख ROB के निर्माण के मौखिक निर्देश दिए थे | ऐसे में अब लगता हैं ठाकुरगंज वासियों की लम्बे समय के इंतजार का फल अब उनको मिलने वाला हैं | निरिक्षण के दौरान ठाकुरगंज न. पं. अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, राजेश करनानी, आनंद कुमार के साथ-साथ अन्य कई स्थानीय भी मौजूद थे जिन्होंने जल्द से जल्द निर्माण की मांग भी राखी |

नगर स्थित रेल फाटक के समीप ROB क्यों हैं महत्वपूर्ण👇

ठाकुरगंज प्रखंड 21 पंचायतों व 2 नगर पंचायतों के साथ-साथ नेपाल, बंगाल सीमा कों सीधे जिला मुख्यालय से जोरता हैं ऐसे में NH327E सड़क कों छू कर नगर होकर जाने वाली सड़क ब्लॉक रोड होते हुए मुख्य बाजार के बीच रेल फाटक भी परता हैं जो ट्रैन आने से बंद रहता हैं और जाम की स्थिति कों उत्पन्न करता हैं, आने वाले समय में यह और बिक्राल जाम की स्थिति उत्पन्न कर सकता हैं क्यों की ठाकुरगंज से अररिया – गलगलिया, सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी के साथ-साथ अब एक और नई रेल लाइन बनने की संभावना जताई जा रही जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी |