Advertisements
Advertisements

Result सुन पॉलिटेक्निक छात्रों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल इलाज

Result सुन पॉलिटेक्निक छात्रों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल इलाज


प्रदीप शर्मा : दिन शुक्रवार की संध्या जब राजकीय पॉलिटेक्निक ठाकुरगंज में द्वितीय एवं चतुर्थ छ: माहि समेस्टर परीक्षाफल घोषित की गई तो कई छात्र – छात्राओं में हर्ष का माहौल बन गया तो वही दूसरी और कुछ ऐसे भी छात्र- छात्राएं भी थे जिन्हे निराशा हाथ लगी | जिस वजह से बताया जा रहा छात्रा जया कुमारी ( इलेक्ट्रिकल ) छात्र मोहन कृष्ण और विवेक उपाध्याय नामक छात्र -छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई हालांकि छात्रा जया कुमार तुरंत ठीक भी हो गई पर दो छात्र विवेक और मोहन कों दिन शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे ठाकुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल नियाज़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनका डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी बताया जा रहा | इस मामले में राजकीय पॉलिटेक्निक ठाकुरगंज के प्रोफेसर सह हॉस्टल अधीक्षक सिकंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की Result सुन छात्रों की तबियत बिगड़ी थी जो अब ठीक हैं , सबसे पहले एक छात्रा जया कुमारी की तबियत बिगड़ने की सुचना प्रोफेसर प्रिया अनुरंजनी द्वारा दी गई जिसके बाद छात्रा कों अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी इसी क्रम में छात्रा ने अस्पताल जाने से इंकार करते हुए खुद कों स्वस्थ बताई फिर सब ठीक हो ही गया था की अचानक बालक गृह से सुचना आई की दो छात्रों की तबियत बिगड़ गई हैं दोनों परीक्षा परिणाम के कारण काफ़ी चिंतित थे जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ अब वो ठीक बताये जा रहे,