पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के खोरीबारी थाना क्षेत्र में दिन शुक्रवार को पानीटंकी के पास नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। इन्हें एसएसबी 41वीं बटालियन की टीम ने पकड़ा है। इसके साथ ही दो नेपाली नागरिक को भी पकड़ा गया है। जिसके बाद दिन शनिवार कों एसएसबी की टीम के द्वारा तीनो विदेशी नागरिक कों खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया जहाँ खोरीबाड़ी पुलिस ने तीनो विदेशी नागरिक कों मेडिकल जाँच के बाद सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया |
एसएसबी सूत्रों के अनुसार यह नेपाल से भारत में एक कार से बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान एसएसबी जवानों ने तीनों को हिरासत में लिया है। नियमित चेकिंग के दौरान एसएसबी ने पानी टंकी के नया पुल पर सईफुल्ला नामक 1 पाकिस्तानी और मानबहादुर थापा एवं मेकबहादुर नामक 2 नेपाली नागरिकों को पकड़ा है।
वही पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है और वह नेपाल से लोगों को काम पर ले जाता हैं। नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एच.आर. नामक एक मैनपावर कंपनी चलाते हैं और पाकिस्तानियों के साथ मिलकर काम करते हैं। दिन बृहस्पतिवार को सईफुल्ला नामक पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और उसे कार से इटहरी आया जहाँ वो दो नेपाली नागरिक के सहारे भारत में प्रवेश के फिराक में था जहाँ जाँच के दौरान एसएसबी 41वी. वाहिनी ने पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत में प्रवेश के कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण तीनो कों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक सईफुल्ला मर्दानग सिटी, पाकिस्तान का रहना वाला बताया जा रहा