Advertisements
Advertisements

बिहार का पुष्पा कौन ?  पुष्पा अंदाज़ में जंगल से उड़ा रहे बेशकीमती साल वृक्ष

बिहार का पुष्पा कौन ?  पुष्पा अंदाज़ में जंगल से उड़ा रहे बेशकीमती साल वृक्ष

रात के अंधेरे में सरकार कों तस्कर लगा रहे चुना, जिम्मेदार बेखबर

किशनगंज :-  एक ओर सरकार विज्ञापनों एवं विभिन्न माध्यमो से पेड़ लगाने के लक्ष कों पूरा करने के प्रयास में लगे हैं ताकि वातावरण कों स्वच्छ बनाया जा सके तो वही किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत सुखानी थाना क्षेत्र में तस्कर पुष्पा अंजाज में जंगल से बेशकीमती साल ( सखुआ ) वृक्ष उड़ा रहे



और प्रशासन हाथ पर हाथ धर कर बैठी हैं मामला जैसे ही प्रकाश में आया प्रशासन एक्शन में आई अगर पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस की छापेमारी में लकड़ी बरामद कर ली गई हैं ओर मामला भी दर्ज कर लिया गया हैं ग्रामीणों की माने तो लाखों की कीमत वाला बेशकीमती साल (सखुआ ) लकड़ी योजनाबद्ध तरीके से चोर चुरा ले जा रहे जिसके बाद पेड़ कों काली मिट्टी से रंग दिया जाता हैं ताकि किसी कों सक न हो और लगे बहुत पुराना हैं लोग तो बिना रिकॉर्ड ये भी बताते हैं की ये सब पुलिस और SSB के सामने और जानकारी में होती हैं लकड़ी चुराने वालो की संख्या इतनी अधिक होती हैं की कोई उनके खिलाफ नहीं बोलता यहाँ तक की इनके पास सभी हथियार होते हैं जिनसे वे पेड़ कों आसानी से काट सके जबकि थोड़ी ही दुरी पर एस-एस-बी 19 वी वाहिनी व पुलिस चौकी स्थित हैं पर किसी कों कानो-कान  खबर नहीं हो पा रही इस पुरे मामले में जब किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने पुरे मामले कों गंभीरता से लेते हुए त्वरित कारवाई करने की बात कहते हुए खुद जाँच करने की भी बात बताये, एक स्थानीय ग्रामीण के अनुसार यह वन छेत्र कई वर्ष पुराना हैं जो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर गायब किया जा रहा अब देखना यह होगा क्या इस वन क्षेत्र कों प्रशासन घेर कर बचा पाती हैं या यूही नज़रअंदाज़ कर देगी ताजुब की बात तो यह हैं की उक्त पेड़ो की जिम्मेदारी तो वन विभाग के कर्मी भी नहीं ले रहे