Advertisements
Advertisements

नेपाल के रास्ते फर्जी आधारकार्ड के साथ भारत में घुसपैठ करता बांग्लादेशी युवा गिरफ्तार

गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

संवाददाता, किशनगंज : भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41 बटालियन के भातगांव बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक बांग्लादेशी को अपने हिरासत में लिया है।

शनिवार को भारत नेपाल भातगांव अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान कारवाई की गई। एसएसबी द्वारा गिरफतार बंग्लादेशी युवक का नाम अशरफ अली उम्र 30 वर्ष जिला  भोला बंग्लादेश निवासी बताया गया है। शनिवार को भातगांव चेकपोस्ट पर एसएसबी भातगांव बीओपी के बीआईटी कर्मियों द्वारा नेपाल -भारत आवागमन करने वाले लोगो की जांच की जा रही थी। तभी संदिग्ध बांग्लादेशी युवक फर्जी आधार कार्ड पर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने फिराक में था। जब उससे एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने गहन पूछताछ की तो उसने अपने आप को बंग्लादेशी नागरिक के रूप में स्वीकारा साथ ही कागजात पेश किए। फर्जी आधार कार्ड पर उसका पता यूपी बुलेंदशहर अंकित था।

पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व नेपाल में किसी कार्य करने गए थे। यूपी के रास्ते नेपाल में प्रवेश किए थे। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त बंगलदेशी युवक को गलगलिया थाने को सौंप दिया गया है।